1. Introduction
आजकल स्मार्टफोन की दुनिया ने एक से बढ़ कर एक फोन लॉन्च हो रहे है, पर आज हम बात करेंगे Most Expensive Mobile in The world, दुनिया के सबसे महंगे फोन के बारे में, यह स्मार्टफोन सिर्फ टेक्नोलॉजी और फीचर्स के साथ में नहीं आता बल्कि इस स्मार्टफोन में आपको प्रियम फीचर्स और साथ ही लक्जरी डिजाइन भी मिलता है। और बात करे इसके फीचर्स और कीमत की तो दोनों ही काफी प्रीमियम और एक्सपेंसिव है।
तो आइए जानते है Most Expensive Mobile in The world दुनिया के वो कौन से सबसे महंगे फोन है जो इतने प्रीमियम और मंहगे है।
Table of Contents
2. Most Expensive Mobile in The world :
दोस्तो हम आपको बताएंगे दुनिया के सबसे महंगे और प्रीमियम फोन कौन से है, और क्या खास फीचर्स और लक्जरी डिजाइन इस फोन का होता है, हमने दुनिया के सबसे महंगे फोन की लिस्ट तैयार की है और उन सभी फोन के बारे में हम आपको बताएंगे।
1. Falcon Supernova iPhone 6 Pink Diamond Edition :
Falcon Supernova iPhone 6 Pink Diamond Edition स्मार्टफोन को अभी का सबसे एक्सपेंसिव फोन मन जाता है, इस फोन की खास बात यह है कि इसे एक जानी मानी प्राइवेट ज्वैलरी कंपनी FALCON के द्वारा बनाया डिजाइन किया जाता है, फिलहाल में इस फोन की कीमत ₹370 करोड़ तक पहुंच चुकी है। इसका प्रीमियम कवर को पिंक कलर के डायमंड से बनाया गया है,
हालांकि यह 32GB Iphone 6 है, पर इसकी डिजाइन और सजाने का खर्चा ही इस फोन को बाकी के फोन्स से बिल्कुल अलग और प्रीमियम बनता है। अगर आप भी लक्जरी और महंगी चीजों का शौक रखते है तो बेशक यह स्मार्टफोन आपको एक अलग पहचान और पर्सनेलिटी प्रदान करेगा। को आज तक का सबसे महंगा मोबाइल फोन माना जाता है।
- कीमत : $48.5 मिलियन (लगभग ₹370 करोड़)
2. iPhone 13 Pro Gold Edition by Caviar :
Caviar नाम की यह कंपनी iPhone के कस्टम एडिशन्स बनाती का काम करती है, caviar ने दुनिया के सबसे महंगे फोन में से एक iPhone 13 Pro Gold Edition को डिजाइन किया है, दोस्तो इस फोन का बैक पैनल सोने से बनाया गया है और इसे बेहद खूबसूरती के साथ डिजाइन भी किया गया है,
इसे बनाने के लिए कंपनी ने 1 ग्राम 24 कैरेट सोने की परत इसके बैक पैनल पर लगाई है। सोने से बना चमकदार पैनल और इसका डिजाइन बहुत खूबसूरत और लुभाने वाला है, साथ ही कंपनी ने इसमें बहुत ही बेहतरीन डिजाइन और पैटर्न भी बनाए है जो इसे अलग लुक देता है। बात करे अगर इसके स्टोरेज की इसमें 1TB का स्टोरेज मौजूद है, जो इसे और भी बेहतरीन बनाता है।
- कीमत : $50,000 (लगभग ₹40 लाख)
3. Goldvish Le Million :
दोस्तो इसका नाम पढ़ के आपको लगता होगा यह किसी व्यक्ति या देश का नाम है पर नहीं , यह भी दुनिया का सबसे महंगे फोंस में एक आता है, जिसका नाम Goldvish Le Million है और यह एक बहुत ही महंगा और लक्जरी मोबाइल फोन है, जिसे सोने, हीरा, और भी बहुत महंगे रत्नों के द्वारा बनाया बनाया गया है, इसे बनाने वाली कंपनी इस फोन को स्विट्ज़रलैंड में डिजाइन करती है और उसके बाद इसे मैन्युफैक्चर किया जाता है।
और आपको बात दें कि इसके बेजल्स में सफेद हीरे जड़े गए हैं , और इसे बनाने के लिए 120 ग्राम 18 कैरेट सोने का उपयोग किया गया है। यह बेहद लग्जरी और प्रीमियम डिजाइन वाला फोन है, अगर आप भी किसी खास मौके पर अलग दिखना चाहते है तो यह स्मार्टफोन आपको अलग पहचान दिला सकता है।
- कीमत : $1 मिलियन (लगभग ₹8 करोड़)
4. Samsung Galaxy Z Fold 5 (Custom Edition by Caviar) :
Samsung Galaxy Z Fold 5 स्मार्टफोन तो वैसे महंगे है ही, पर Caviar कंपनी ने इसे अब और भी ज्यादा प्रीमियम और एक्सपेंसिव बना दिया है, दोस्तो Samsung Galaxy Z Fold 5 का कस्टम एडिशन डिजाइन जो Caviar कंपनी के द्वारा बनाया गया है, इसमें असली सोने हीरे और बहुत ही महंगे रत्न का इस्तेमाल किया गया है, इस स्मार्टफोन का डिजाइन इतना खूबसूरत और एक्ट्रेटिव है कि यह अपने आप में एक स्टेटस सिंबल के रूप है, और इसकी कीमत इसे और भी ज्यादा अनोखा बना देती है, यह most expensive mobile in the world में से एक है।
- कीमत : $120,000 (लगभग ₹96 लाख)
5. Mobiado Grand 350 Pioneer :
दोस्तो यह फोन स्मार्टफोन की दुनिया में काफी चर्चित और मशहूर नाम से जाना जाता है, जिसका नाम Mobiado Grand 350 Pioneer है, यह स्मार्टफोन काफी लक्जरी और प्रियम लुक के साथ में आता है, दोस्तो इसकी खास बात यह है कि इसे लकड़ी, ओरिजिनल सोना और कीमती सफेद रत्नों के द्वारा बनाया गया है,
जो बहुत ही उम्दा और कीमती लुक के साथ में आता है। यह स्मार्टफोन उस कस्टमर्स के लिए बनाया गया है, जो लग्जरी और प्रीमियम डिजाइन चाहते है, इसमें कस्टमाइजेशन भी बहुत अलग और बेहतरीन दिए गए है, जो इसे बिल्कुल अलग बनाता है।
- कीमत : $50,000 (लगभग ₹40 लाख)
3. Conclusion :
दोस्तो हम बात कर रहे है most expensive mobile in the world , इस ब्लॉग पोस्ट के जरिए हमने आपको बताया दुनिया के सबसे महंगे और प्रीमियम फोंस के बारे में, अगर आप भी एक्सपेंसिव और प्रीमियम फोंस का शौक रखते है, तो इनमें से कोई एक फोन आपको जरूर पसंद आएगा,
हम आशा करते है कि हमारी दी गई जानकारी आपके बहुमूल्य होगी, हमने दुनिया के महंगे से मंहगा फोन की लिस्ट में से कुछ चुनिंदा फोन की जानकारी आपके सामने पेश की है, तो यदि आपको जानकारी पसंद आई हो तो नीचे दिए कमेंट में एक कमेंट जरूर करे, और हमारी ट्रेडिंग पोस्ट्स को पढ़ना न भूलें।