
Lava Smartphones Under 5000 : आजकल हर व्यक्ति चाहता है कि वह बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन यूज़ करें, खासकर यह उन यूजर्स के लिए है जो कम पैसे खर्च करके अच्छे स्मार्टफोन की तलाश में हैं, अगर आपका बजट भी ₹5000 है और आप इस बजट रेंज में स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो Lava का यह स्मार्टफोन आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन है,
जैसा कि आपको पता है lava एक भारतीय ब्रांड है जो काफी पुराना और चर्चित ब्रांड है, जो खासकर अपने यूजर्स को कम बजट के साथ एक अच्छा स्मार्टफोन प्रदान करता है और बेहतरीन फीचर्स भी उपलब्ध कराता है, आज हम बात करेंगे Lava Smartphones Under 5000 के उन सभी स्मार्टफोन की जो 5000 के बजट रेंज में आते है, जिसे आम आदमी आसानी से खरीद सके।
Table of Contents
1. Lava Smartphones Under 5000 के शानदार स्मार्टफोन्स :
दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट में हमने lava के उन स्मार्टफोन का जिक्र करेंगे जो ₹5000 के बजट में आते हैं, और इस ब्लॉग में हम जानेंगे उन स्मार्टफोन के फीचर्स और उनकी कीमत के बारे में। आइए जानते वो सभी खास फोन के बारे में।
1. Lava Benco V80 :

लावा का Benco V80 स्मार्टफोन एक बेहतरीन फीचर्स वाला फोन है जो कि ₹5000 के बजट में आता है, दोस्तों अगर बात करें इसके डिस्प्ले की तो इसमें 6.1 इंच का बड़ा डिस्प्ले मौजूद है, इसके अलावा बात करे अगर इसके इंटरनल स्टोरेज की तो इसमें 2GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसकी मदद से आप ऐप्स और अपने पर्सनल डाटा को आसानी से स्टोर कर के रख सकते है, हालांकि यह कीमत के हिसाब से बिल्कुल सही स्मार्टफोन है, जो ₹5000 के अंदर में आता है। नीचे हमने इसके कुछ खास KEY फीचर्स के बारे में बताए है जो निम्नलिखित है।
मुख्य फीचर्स :
- 6.1 इंच HD+ डिस्प्ले
- 2GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज
- 5MP रियर कैमरा और 2MP फ्रंट कैमरा
- 3000mAh की बैटरी
यह स्मार्टफोंस उस यूज़र के लिए बढ़िया ऑप्शन है जो सोशल मीडिया कॉलिंग और टेक्स्टिंग का इस्तेमाल करना चाहते है।
2. Lava A1 Plus :

Lava A1 Plus एक खूबसूरत और बेहतर डिजाइन वाले स्मार्टफोन है जो कि 5000 के बजट रेंज में आता है, दोस्तों इसकी डिस्प्ले की बात करें तो 2.4 इच का विजुअल डिस्प्ले दिया गया है, बात करे स्टोरेज की तो स्टोरेज आजकल के एडवांस स्मार्टफोन्स की तरह उतना ज्यादा तो नहीं है,
पर इसकी कीमत के मुकाबले यह सामान्य है, Lava A1 Plus का स्टोरेज 64MB RAM और 128MB स्टोरेज के साथ में आता है। दोस्तों यदि आपको कॉलिंग की आवश्यकता ज्यादा होती है, तो आप यह साधारण फोन खरीद सकते हैं। नीचे हमने इसके कुछ महत्वपूर्ण key फीचर्स को बताया है।
मुख्य फीचर्स :
- 2.4 इंच डिस्प्ले
- 64MB RAM और 128MB स्टोरेज (मेमोरी कार्ड के साथ विस्तार योग्य)
- 0.3MP रियर कैमरा
- 1750mAh बैटरी
यह स्मार्टफोन खुल लोगों के लिए बेहतरीन है जो सिर्फ कॉलिंग और टैक्स करना पसंद करते हैं।
3. Lava Z1 (Amazon Exclusive) :

Lava Z1 कम बजट वाला एक 4G स्मार्टफोन है आम आदमी के बजट में भी आता है, और आपको अच्छे फीचर्स भी प्रदान करता है, इस फोन का डिस्प्ले 5 इंच का दिया गया है, और स्टोरेज केके मामले में यह काफी हद तक अच्छा है, क्यों कि इसमें आपको 2GB RAM और उसी के साथ 16GB का इंटरनल स्टोरेज भी मिलता है, जो कि बजट के हिसाब से बहुत ही बढ़िया फीचर है,
फोन को स्मूथ और फास्ट बनाने के लिए आपको इसमें Media Tek प्रोसेसर भी मिलेगा जो आपके स्मार्टफोन के परफॉमेंस को बेहतर बनाने में मदद करेगा। इसके अलावा एंड्रॉयड वर्जन lava ने Android 10 Go Edition उपलब्ध करवाया है, जो हमारे फोन की स्पीड को बेहतर करता है और नए कस्टमाइजेशन के विकल्प भी देता है।
मुख्य फीचर्स :
- 5 इंच HD+ डिस्प्ले
- 2GB RAM और 16GB स्टोरेज
- 8MP रियर कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा
- 3100mAh बैटरी
Lava Z1 स्मार्टफोन उनके लिए बढ़िया होने वाला है, जो एक 4G स्मार्टफोन का इस्तेमाल तो करना चाहते है, पर उनका बजट कम है, लेकिन अब Lava Z1 स्मार्टफोन आपके बजट की यह समस्या खत्म कर देगा।
4. Lava Pixel V2 :

Lava Pixel V2 एक यूजर फ्रेंडली बजट स्मार्टफोन है, जिसमें आपको कई अच्छे फीचर्स मिलेंगे , बात करते है Lava Pixel V2 स्मार्टफोन की डिस्प्ले की तो 5 इंच का डिसप्ले मिलेगा, और साथ ही 2GB RAM के साथ 16GB इंटरनल स्टोरेज भी शामिल है,
फोन की कीमत के अनुसार Lava कंपनी ने इसका कैमरा भी अच्छा दिया है, इस फोन में आपको 8MP रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा, जो कि एक सामान्य फोटोग्राफी के लिए काफी है।
मुख्य फीचर्स :
- 5 इंच HD डिस्प्ले
- 2GB RAM और 16GB स्टोरेज
- 8MP रियर और 5MP फ्रंट कैमरा
- 2500mAh बैटरी
यह स्मार्टफोन उन यूज़र्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन है, जो कम बजट में अपने फोटोग्राफी के शौक को पूरा करना चाहते है।
2. आखिरी सुझाव :
दोस्तो अगर आपका बजट ₹5000 के आसपास है, लेकिन आप एक अच्छा स्मार्टफोन लेना चाहते है जो 4G भी हो और बेहतरीन फीचर्स भी आपको प्रदान करे, तो हमने आपके लिए उन सभी LAVA कंपनी के बेहतरीन स्मार्टफोन्स के बारे में बताया है जो Lava Smartphones Under 5000 के भीतर में आते है, जिन यूजर्स का बजट कम है पर वो अच्छा स्मार्टफोन इस्तेमाल करना चाहते है तो इन आर्टफोन में से किसी को भी अपने पसंद के अनुसार खरीद सकते है।
हम आशा करते है हमारी दी गई जानकारी आपके लिए बहुमूल्य होगी, ऐसे ही नए और ट्रेडिंग स्मार्टफोन के बारे में जानने के लिए और भी पोस्ट को पढ़ना न भूलें।
FAQ
Lava स्मार्टफोन कितने रुपये तक उपलब्ध होते हैं?
Lava स्मार्टफोन ₹5000 से ₹15000 तक के बजट में उपलब्ध होते हैं।
क्या Lava स्मार्टफोन का कैमरा अच्छा होता है?
हां, Lava स्मार्टफोन में अच्छे कैमरा फीचर्स होते हैं, खासकर बजट रेंज में।
Lava स्मार्टफोन में कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम होता है?
Lava स्मार्टफोन्स में एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम होता है।